
Bilaspur Crime News
Bilaspur Crime News
Bilaspur Crime News : बिलासपुर_बिलासपुर के मंगला क्षेत्र में पिछले 5 साल से लिव इन में रह रहे हैं प्रेमी प्रेमिका की प्रेम कहानी हत्या के साथ खत्म हो गई.. मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी प्रेमी को तखतपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है..
Bilaspur Crime News : मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि, 26 वर्षीय शत्रुघ्न और 23 वर्षीय निधि पिछले 5 साल से मंगला के एक मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे दोनों ने शराब का सेवन किया जिसके बाद प्रेमी खाना खाने बैठ गया
Bilaspur Crime News
लेकिन उसने प्रेमिका की थाली नहीं परोसी, जिसे लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया, नशे में विवाद के दौरान शत्रुघ्न ने निधि को धक्का दे दिया जिससे निधि दरवाजे से टकरा गई और उसके सर से खून निकलने लगा, इसके बाद दोनों सो गए सुबह उठकर फिर शराब पीने चला
गया और जब वापस आकर उसने देखा तो निधि की मौत हो चुकी थी, पकड़ने के दर से प्रेमी मौके से फरार हो गया लेकिन जैसे ही इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को मिली.. पुलिस की टीम में घेराबंदी कर तखतपुर से आरोपी शत्रुघ्न को गिरफ्तार कर लिया है वही आगे की कार्रवाई कर रही है..