
Bilaspur Breaking : CRPF कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी.....
बिलासपुर : बिलासपुर के भरनी स्थित सीआरपीएफ कैंप में एक कांस्टेबल ने बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कांस्टेबल असम का रहने वाला था। खुदकुशी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल के आत्महत्या के पीछे व्यक्तिगत या मानसिक कारण हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
सीआरपीएफ कैंप में इस घटना के बाद से साथी जवानों और अधिकारियों के बीच शोक का माहौल है। पुलिस ने कांस्टेबल के परिवार को घटना की सूचना दे दी है।