ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Bilaspur Breaking : बिलासपुर में CBSE की चार सदस्यीय टीम ने मॉर्डन एजुकेशनल एकेडमी स्कूल का दौरा किया। टीम ने स्कूल में विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया।
CBSE ने हाल ही में डमी स्कूलों और फर्जी दाखिलों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। यह निरीक्षण इसी अभियान का हिस्सा है।
यह घटना शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के CBSE के प्रयासों को दर्शाती है। बिलासपुर के अन्य स्कूलों पर भी इस तरह की जांच की संभावना बढ़ गई है।