
बीजापुर : काउरगुट्टा जंगल से 4 किलो का आईईडी बरामद...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
बीजापुर : काउरगुट्टा जंगल से 4 किलो का आईईडी बरामद...
बीजापुर : पामेड़ थाना क्षेत्र में काउरगुट्टा के जंगल में सीआरपीएफ की 151वीं बटालियन के जवानों ने एक बड़ा खतरा टाल दिया। एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग अभियान के तहत गश्त पर निकली टीम ने काउरगुट्टा और जिडपल्ली के बीच सड़क पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए 4 किलो वजनी आईईडी का पता लगाया।
151वीं बटालियन की बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड) टीम ने मौके पर सतर्कता और कुशलता के साथ आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। जवानों की इस तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और क्षेत्र के लोगों को राहत मिली।
यह कार्रवाई नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और क्षेत्र में शांति बहाल करने के प्रयासों का परिणाम है। सीआरपीएफ की इस कार्रवाई की स्थानीय प्रशासन और नागरिकों ने सराहना की है।