Bihar
Bihar: पटना: भीषण ठंड के कारण पटना में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दिन ढलते ही सड़कें सूनी हो जाती हैं और लोग घरों में दुबक कर रहने को मजबूर हैं। हल्की धूप निकलने के बावजूद गलन बनी हुई है, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
Bihar: इसी को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने यह फैसला लिया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी आदेश में सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Bihar: इससे पहले 3 जनवरी को जारी आदेश में 8 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई थी, लेकिन ठंड में और इजाफा होने से अवधि बढ़ानी पड़ी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि अत्यधिक ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।
Bihar: हालांकि कक्षा आठ से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ही संचालित की जा सकेंगी। स्कूल प्रबंधनों को निर्देश दिया गया है कि वे इसी समय-सारिणी के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियां पुनर्निर्धारित करें। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
