
Bihar Elections
Bihar Elections: पटना। बिहार में आगामी चुनाव से पहले सियासत गरमाती जा रही है। वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर विपक्ष खासा नाराज है, और अब RJD नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव के बहिष्कार तक की चेतावनी दे दी है। तेजस्वी का कहना है कि जिस तरह से भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग काम कर रहा है, वह लोकतंत्र के लिए खतरा है।
IANS को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने कहा, “अगर चुनाव भाजपा की तैयार की गई वोटर लिस्ट के आधार पर होंगे, तो ऐसे चुनाव का कोई मतलब नहीं। इससे अच्छा है कि चुनाव आयोग मौजूदा सरकार का कार्यकाल ही बढ़ा दे।” तेजस्वी ने आगे कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग खुलकर “नंगानाच” कर रहे हैं और पूरी प्रक्रिया में भारी बेईमानी हो रही है।
चुनाव आयोग पर विपक्ष का तीखा हमला
तेजस्वी के मुताबिक, RJD इस मुद्दे पर अन्य दलों और जनता से बातचीत करेगी और जरूरत पड़ी तो चुनाव का बहिष्कार भी किया जा सकता है। सिर्फ RJD ही नहीं, कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इस प्रक्रिया को भाजपा के इशारे पर बताया रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने भी उठाए थे सवाल
इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी वोटर लिस्ट रिवीजन की टाइमिंग पर सवाल उठाए थे। कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उसके फैसलों में सीधे हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता, लेकिन दस्तावेजों में आधार और राशन कार्ड को शामिल करने की सलाह जरूर दी गई थी।
क्यों है ये मामला गंभीर
बिहार में करीब 20 लाख मृत वोटर वोटर लिस्ट से हटाए जाने हैं और 153 सीटों पर समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव का बयान न केवल राजनीतिक रूप से अहम है, बल्कि बिहार चुनाव की दिशा को भी प्रभावित कर सकता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.