Bihar Election Vote Counting Live: बांकीपुर से बीजेपी के नितिन नवीन निर्णायक जीत की ओर, बस ऐलान होना बाकी, बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी हैं नितिन नवीन
Bihar Election Vote Counting Live: पटना। भारतीय चुनाव आयोग के आधिकारिक पार्टी-वार रुझानों 1.30 बजे तक की मतगणना में , जेडी (यू) 81 सीटों पर आगे चल रही है, उसके बाद बीजेपी 91 और आरजेडी 27 सीटों पर आगे है। बांंकीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी की रेखा कुमार से 54 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
Bihar Election Vote Counting Live: लोजपा (रामविलास) 18 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. हमस को 4, सीपीआई(एमएल) को 1,AIMIM को 2 और अन्य तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को 6 सीटों पर बढ़त मिली है. अब तक कुल 243 सीटों के रुझान उपलब्ध हैं।

Bihar Election Vote Counting Live: बिहार हमारा, अगला नंबर बंगाल का: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी बिहार में वापसी कर रही है और पश्चिम बंगाल में पार्टी सरकार बनाने की कतार में है। बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच, गिरिराज सिंह ने कहा, बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है।
Bihar Election Vote Counting Live: उन्होंने आगे कहा, हम बंगाल भी जीतेंगे, वहां अराजकता की सरकार है। गिरीराज ने कहा, तेजस्वी यादव ने तो चुनाव आयोग से प्रमाणपत्र लिए बिना ही 18 तारीख तय कर दी थी। उन्हें रांची और आगरा से लौटा हुआ कहा जाएगा। केंद्रीय मंत्री गिरीराज यह अनुमान ऐसे वक्त में आया है, जब एनडीए बिहार चुनावों में भारी जीत की ओर बढ़ रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






