Bihar Election
Bihar Election: सारण (परसा): बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सारण के परसा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार सत्ता में आई तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से पूरी तरह छूट दे दी जाएगी।
Bihar Election: इससे पहले मांझी विधानसभा क्षेत्र के नरपालिया क्रीड़ा मैदान में आयोजित महागठबंधन के एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में तेजस्वी ने जोरदार हमला बोला। उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन सत्ता में आते ही बिहार के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी या रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
Bihar Election: नीतीश कुमार सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए तेजस्वी ने कहा, “राज्य में लूट, हत्या, अपराध और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। जनता अब बदलाव चाहती है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर महागठबंधन को विजयी बनाने का आह्वान किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






