Bihar Election
Bihar Election : सीवान। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में सीवान के रघुनाथपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह इलाका कभी आरजेडी के कद्दावर नेता शहाबुद्दीन का गढ़ माना जाता था। इस जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाब पर तीखा हमला बोला और कहा, “नाम भी देखो न… जैसा नाम वैसा काम, बहनों और भाइयों।”
Bihar Election : योगी ने मंच से विपक्षी दलों की “खानदानी आपराधिक राजनीति” को निशाने पर लिया और कहा कि बिहार में कुछ लोग विकास नहीं बल्कि माफियाओं के संरक्षण का एजेंडा लेकर चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा, “ये वही लोग हैं जो अपराध और अपराधियों का महिमामंडन करते रहे हैं, जबकि एनडीए सरकार का एक ही लक्ष्य है — कानून का राज और विकास।”
Bihar Election : मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, “हमने यूपी में अपराध और अराजकता को खत्म किया है। वहां आज बहन-बेटियां सुरक्षित हैं और निवेशक खुलकर आगे आ रहे हैं। यही मॉडल अब बिहार में भी लागू होगा।”
Bihar Election : योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में विपक्ष पर धार्मिक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “आरजेडी और उसके साथी दल वही हैं जिन्होंने कभी राम मंदिर निर्माण का विरोध किया था। राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, रथ यात्रा को रोका और अब फिर से समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।”
Bihar Election : उन्होंने समाजवादी पार्टी और आरजेडी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा, “जब भी इन्हें मौका मिला, इन्होंने यूपी और बिहार के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। लेकिन अब डबल इंजन की सरकार है, जो हर बिहारी को सम्मान और पहचान दे रही है।”
Bihar Election : सीएम योगी ने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 6,100 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या धाम से सीतामढ़ी तक राम-जानकी मार्ग का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है, जिससे धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में अब एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ तेजी से जनता तक पहुंच रहा है।
Bihar Election : नीतीश कुमार के नेतृत्व की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “जो बाकी बच जाता है, उसे यूपी का बुलडोजर पूरा कर देता है।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






