
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू, अमित शाह भी हैं मौजूद
नई दिल्ली/पटना। Bihar Assembly Elections 2025: बिहार चुनाव की सरगर्मी बढ़ चुकी है। जब से चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया है, सीट शेयरिंग को लेकर सभी पार्टी में मंथन तेज है। इस बीच शनिवार को एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।
Bihar Assembly Elections 2025: सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार चुनाव में जेडीयू 103 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, बीजेपी 102, चिराग की पार्टी 25, मांझी की पार्टी 7 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 5 सीटों पर लड़ेगी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने NDA की बैठक पर कहा, सभी पार्टियों से वार्ता लगभग समाप्ती की ओर है… पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है और जल्द ही सब बातें आपके सामने आ जाएंगी… कोई नाराज नहीं है। सभी ने अपनी-अपनी बातें रखी हैं… सब खुश हैं।
Bihar Assembly Elections 2025: बता दें कि,इस बार का बिहार चुनाव दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, वही नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। पिछला विधानसभा चुनाव वर्ष 2020 के इन्हीं महीनों में संपन्न हुआ था। पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सत्ता हासिल की और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे।
Bihar Assembly Elections 2025: हालांकि, अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को एनडीए से अलग कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और अन्य दलों के साथ मिलकर महागठबंधन सरकार बनाई। इसके बाद जनवरी 2024 में उन्होंने राजद से रिश्ता तोड़ा और भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए में वापस शामिल होकर सत्ता में बने रहे।