Bihar Crime : मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांटी थाना क्षेत्र के कपरपुरा न्यू बाईपास ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर 17 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
Bihar Crime : पीड़ित की पहचान ‘स्पाइस मनी माइक्रोफाइनेंस कंपनी’ में कार्यरत विक्रम कुमार के रूप में हुई है, जो अहियापुर के जमालाबाद से नकदी लेकर मुबारकपुर और कांटी स्थित कंपनी कार्यालय में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से अपाचे बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और हथियार दिखाकर नकदी से भरा बैग छीन लिया।
Bihar Crime : घटना के तुरंत बाद विक्रम कुमार ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। सदर एसडीपीओ पश्चिमी (एक) सुचित्रा कुमारी भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने पुष्टि की कि कर्मचारी से 17 लाख रुपये की लूट हुई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Bihar Crime : पुलिस ने अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। साथ ही इलाके में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






