
Bihar Breaking : मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की साजिश नाकाम, हथियारबंद बदमाश फरार...
मुजफ्फरपुर: Bihar Breaking : मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली चौक स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की कोशिश की। इनमें से दो ने मास्क पहन रखा था। बदमाश बैंक में घुसकर वहां मौजूद चार-पांच ग्राहकों को कब्जे में लेकर कर्मचारियों से सेफ की चाबी मांगने लगे।
Bihar Breaking : लेकिन जब कर्मियों ने चाबी मैनेजर के पास होने की बात कही, तो बदमाश गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कथैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी लूट की घटना टल गई।
Bihar Breaking : बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की सतर्कता से लूट की वारदात विफल हो गई, और बदमाश पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही भाग निकले। बिहार पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी संभव है।