
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका: रमेश पहलवान और पत्नी कुसुमलता AAP में शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुमलता आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। उन्हें अरविंद केजरीवाल, AAP के राष्ट्रीय संयोजक की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
खास बातें:
- कुसुमलता, जो पहले BJP से कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से निगम पार्षद रह चुकी हैं, अब AAP का हिस्सा बन गई हैं।
- रमेश पहलवान पहले भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके थे, लेकिन 2017 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
- घर वापसी करते हुए रमेश पहलवान ने कहा कि अब उनकी पार्टी में दोबारा घर वापसी हो गई है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसमें बीजेपी के कई नेता केजरीवाल की टीम में शामिल हो चुके हैं। इन राजनीतिक बदलावों से आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ा प्रभाव पड़ने की संभावना है।
Check Webstories