
Big Breaking
Big Breaking: नई दिल्ली/रायपुर। मध्य भारत और छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय और विश्वनीय सेटलाइट चैनल एशियन न्यूज भारत की खबर से पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखला गया है। एशियन न्यूज की एक पोस्ट को पाकिस्तान में हजारों लॉइक्स मिले हैं..इसी बात पर वहां की सरकार को मिर्ची लगी है।
Big Breaking: एशियन न्यूज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर, @Asian_newsBH पर पाकिस्तान की महंगाई, वहां की आवाम की बदहाली, पाकिस्तान सेना का प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दमनकारी अभियान की खबर पोस्ट की थी। इस पोस्ट के बाद वहां की सरकार का पिट्ठू दूरसंचार प्राधिकरण ने इस पोस्ट को हटाने की धमकी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X को पाकिस्तानी दूरसंचार प्राधिकरण ने इस पोस्ट को हटाने को कहा है। जिसमें दावा किया गया है कि निम्नलिखित सामग्री पाकिस्तान के कानून(कानूनों) का उल्लंघन करती है।
Big Breaking: लेकिन, हम पाकिस्तान की सरकार और उनके पिट्ठू दूरसंचार प्राधिकरण को अगाह करते हैं कि एशियन न्यूज ऐसे किसी धमकी से डरने वाला नहीं है। एशियन न्यूज का मोटो है ”Voice of People”…और हम जनता की आवाज दबने नहीं देंगे। हम एक बार फिर पाकिस्तान की सरकार को चेतावनी दे रहे कि वो चाहे कितनी भी धमकियां दे…हम डरने वालों में नहीं..दिखाएंगे हकीकत..बदहाली का हर मंजर होगा सामने..क्योंकि हम हैं..Voice of People।
Big Breaking: एक बात और शायद पाकिस्तान की सरकार और वहां के सरकारी नुमाइंदे यह भूल गए हैं कि, वर्ल्ड बैंक, चीन, अमेरिका और खाड़ी देशों के पास कर्ज मांगने के लिए गिड़गड़ा वाला देश कौन है। पीओके के हालात क्या हैं…बलूचिस्तान में क्या हो रहा है..सिंघ और खैबर पख्तूनख्वा में वहां की आवाम की माली हालत क्या है…अगर ये सब कुछ याद नहीं है तो हम दोबारा ये याद दिला रहे हैं।