
BIG Breaking: उज्जैन से गुजर रही बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी आग, रेलवे ने शुरू की जांच...
उज्जैन : BIG Breaking: रविवार को बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई। ट्रेन की एसएलआर बोगी में लगी इस आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं, जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते गार्ड की नजर पड़ी और ट्रेन को उज्जैन के तराना में रोक लिया गया।
BIG Breaking: आग पर काबू पाया गया, कोई जनहानि नहीं
आग ट्रेन के जेनरेटर कोच में लगी थी, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की और आग वाले कोच को अलग कर ट्रेन के बाकी हिस्से को आगे रवाना किया। रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा के मुताबिक इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और यह संभावना जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी।
VIDEO | Ujjain: Reports of two coaches of the Bilaspur-bound train caught fire earlier today. Further details are awaited.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/u9q95VpPUU— Press Trust of India (@PTI_News) April 6, 2025
BIG Breaking: आग बुझाने में मिली मदद
घटना के बाद रेलवे कर्मियों और आम लोगों ने मिलकर आग बुझाने में मदद की। इसके बाद, ट्रेन को तराना स्टेशन से बिना किसी और कोच के रवाना किया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें आग की लपटें स्पष्ट रूप से दिख रही हैं।
BIG Breaking: रेलवे ने जांच शुरू की, घटना की पुष्टि की
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आग को काबू पा लिया गया है और जांच जारी है कि यह हादसा कैसे हुआ। फिलहाल, इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.