
मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में दावेदारी मजबूत....
Cricket News : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में बड़ा झटका लगा है। जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है, वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका पहले ही फाइनल का टिकट हासिल कर चुका है। अब भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दूसरे स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
WTC फाइनल की रेस में टीम इंडिया को बड़ा झटका
मेलबर्न टेस्ट में भारत को 340 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन टीम इंडिया इसे हासिल करने में नाकाम रही। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज में बढ़त बना ली है। इस स्थिति में अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया WTC फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। इसका जवाब है नहीं, लेकिन टीम इंडिया को अब श्रीलंका की मदद की जरूरत होगी।
भारत को फाइनल के लिए हर हाल में सिडनी टेस्ट जीतना होगा
मेलबर्न टेस्ट के बाद भी टीम इंडिया तीसरे स्थान पर बनी हुई है, लेकिन उनके PCT अंक 52.77 हो गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के PCT अंक अब 61.46 हो गए हैं। अब टीम इंडिया को WTC फाइनल की रेस में बने रहने के लिए सिडनी टेस्ट को हर हाल में जीतना होगा। अगर सिडनी टेस्ट जीतने के बाद भी भारत फाइनल में नहीं पहुंचता, तो इसका फैसला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से तय होगा।
भारत को श्रीलंका की मदद चाहिए
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बराबर करने में सफल होता है, तो वे WTC फाइनल की रेस में बने रहेंगे। लेकिन इस स्थिति में टीम इंडिया को दुआ करनी होगी कि श्रीलंका अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को एक भी मैच ना जीतने दे और हर हाल में एक मैच जीते। यदि श्रीलंका 1-0 से सीरीज जीतता है, तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।
वहीं, अगर श्रीलंका दोनों मैच जीत जाता है, तो वह भारत और ऑस्ट्रेलिया को बाहर करके खुद फाइनल में जगह बना लेगा। इस समय WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की उम्मीदें ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मुकाबले पर टिकी हुई हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.