
Big Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, कुएं में गिरने से 7 की मौत...
Big Accident: मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। काचरिया चौपाटी के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक कुएं में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई।
Big Accident: हादसे में एक और दुखद घटना सामने आई, जब कुएं में फंसे लोगों को बचाने के लिए उतरे एक युवक की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मृत्यु हो गई।
Big Accident: स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलते ही नारायणगढ़ थाना पुलिस, एएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन मशीन की मदद से कार को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया गया, वहीं कुएं में फंसे लोगों को बचाने के लिए किया गया बचाव प्रयास जारी है।