
नई दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे भूपेश बघेल, पवन खेड़ा और चरणजीत सिंह चन्नी से की मुलाकात....
रायपुर: कांग्रेस महासचिव सह पंजाब प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। यह मुख्यालय 9A कोटला मार्ग पर स्थित है और हाल ही में नवनिर्मित किया गया है।
भूपेश बघेल का कार्यालय मुख्यालय की चतुर्थ मंजिल पर स्थित है, जहां उन्होंने राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
नई दिल्ली स्थित कांग्रेस का नया मुख्यालय पार्टी की रणनीतिक बैठकों और संगठनात्मक कार्यों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन रहा है।