Bhopal News : रूस में पढ़ाई कर रही एमपी की बेटी सृष्टि शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत
Bhopal News : भोपाल : रूस में पढ़ाई कर रही सृष्टि शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत पार्थिव देह भारत लाने मप्र सरकार ने केंद्र से मांगा सहयोग मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से किया अनुरोध राज्य सरकार दुखद घटना में परिवार को दे रही हरसंभव सहायता पार्थिव शरीर को गृह नगर मैहर लाने की पूरी कोशिश मे जुटी सरकार
भोपाल की सृष्टि शर्मा, जो रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं, एक सड़क दुर्घटना में शुक्रवार सुबह निधन हो गई। यह घटना उफा शहर के पास हुई, जहां वह फाइनल ईयर की छात्रा थींमध्य प्रदेश सरकार ने सृष्टि के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय से सहयोग मांगा है
गृह विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अनुरोध किया है और राज्य सरकार परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है सृष्टि अपने माता-पिता की एकमात्र संतान थीं, और उनके निधन से परिवार में गहरा दुख छा गया हैराज्य सरकार पार्थिव शरीर को उनके गृह नगर मैहर लाने की पूरी कोशिश कर रही है
Check Webstories






