
Bhopal News
Bhopal News : भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन और छतरपुर के मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा यह तो एक उज्जैन का मामला है
पूरे मध्यप्रदेश में महिलाओं के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है और आज जनता इसकी पूरी गवाह है। लूट और रेप के मामले पूरे प्रदेश में हर जगह से सामने आ रहे हैं।
कमलनाथ ने वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार किया है। वीडी शर्मा कुछ भी कहते रहे इससे क्या होता है इन पूरे मामलों की गवाह तो प्रदेश की जनता है। बता दें कि उज्जैन की घटना पर वीडी शर्मा ने कहा था
Bhopal News
कांग्रेस और जीतू पटवारी को और कोई काम नहीं, नए-नए मामले खोज कर लाते हैं। छतरपुर के राजनगर बस लूट मामले में प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा सख़्त है।
लूट मामले में वीडी शर्मा ने संज्ञान लिया। छतरपुर एसपी से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट ली है। एसपी को मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश।
Ganesh Chaturthi 2024 : घर-घर पधारेंगे गजानन : कल से देशभर में गूंजेंगी गणपति बप्पा मोरिया….
आरोपियों पर सख्त एक्शन लेकर कार्रवाई करें। वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र में राजनगर आता है। राजनगर में चलती बस में बदमाशों ने कट्टे के दम पर 18 यात्रियों से लूट की थी।