Bhopal News : त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर का छापा
भोपाल : Bhopal News : में आयकर विभाग ने बुधवार सुबह त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा और उनके आधा दर्जन सहयोगियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम ने खनन और कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े राजेश शर्मा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
राजेश शर्मा, जो पूर्व मुख्य सचिव के करीबी माने जाते हैं, उनके साथ-साथ पूर्व मंत्री से भी उनकी नजदीकी बताई जा रही है। आयकर विभाग ने अपनी टीम के साथ भोपाल के विभिन्न इलाकों जैसे नीलबड़, रातीबड़, सूरज नगर, मेंडोरा, और कस्तूरबा नगर स्थित राजेश शर्मा के आवास पर छापा मारा। इस दौरान सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद रही।
इसके अलावा, राजेश शर्मा के सहयोगी दीपक भावसार, विनोद अग्रवाल और अन्य के ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग की टीम द्वारा इन स्थानों पर दस्तावेजों और आपत्तिजनक सामग्री की जांच की जा रही है।
