
Bhopal MP News
Bhopal MP News
रवि साहू, भोपाल
Bhopal MP News : भोपाल : नर्सिंग में एडमिशन के लिए हुई परीक्षा का 1 साल में भी नहीं आया रिजल्ट एक और मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामला चल रहा है तो वहीं मध्यप्रदेश में लचर एजुकेशन सिस्टम का खामियाजा हजारों हज़ारों लड़कियों को उठाना पड़ रहा है।
Amleshwar Shiv Mahapuran : हर्षित नियो सिटी रेसिडेंशियल कोऑपरेटिव सोसायटी का विशेष योगदान
Bhopal MP News : हालत ये है कि नर्सिंग में एडमिशन के लिए हुई प्रवेश परीक्षा (PNST) तक का रिजल्ट 1 साल से अटका हुआ है। इतना ही नहीं इसके पहले कोविड के चलते 2022 में होने वाली परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया था।
Bulandshahr Breaking : आग का तांडव, चपेट में पुलिस चौकी, खड़े सैकड़ों जब्त वाहन स्वाहा…वीडियो
छात्राएं 2022 में भी एडमिशन के लिए एग्जाम नहीं दे पाई थी। जब एग्जाम 2023 में हुई तो आज 1 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक रिजल्ट नहीं आया है जिसको लेकर छात्राओं में काफी आक्रोश है।