
Bhopal Breaking
Bhopal Breaking
Bhopal Breaking : भोपाल : आज से शुरू होगा मोहन सरकार का बड़ा अभियान..कल विश्व पर्यावरण दिवस से “जल संरक्षण-संवर्धन” के विशेष अभियान “जल गंगा संवर्धन अभियान” की होगी शुरुआत..अलग-अलग स्थान पर सरकार के सभी मंत्री होंगे अभियान में शामिल…
CM Yogi Birthday Today : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मनाया गया जन्म दिन…
Bhopal Breaking : विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) से प्गंगा दशमी (16 जून) तक चलेगा अभियान..जल संरचनाओं के उन्नयन कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कराये जाएंगे..
जल संरचनाओं की मोबाइल ऐप से जियो टैगिंग भी की जाएगी..नदी, तालाब समेत अन्य वाटर बॉडी के प्रतिबंधित क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की होगी कार्रवाई..
जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों (नर्मदा, चम्बल, ताप्ती, सोन, बेतवा, तवा, क्षिप्रा, केन, सिंधु, पार्वती, टोंस आदि) और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं (तालाब, झील, कुंआ, बावड़ी आदि) के संरक्षण, पुनर्जीवन के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में अभियान चलेगा..
धार्मिक महत्व की नदियों के किनारे होंगे धार्मिक आयोजन..विशेष अभियान में 15 एवं 16 जून, 2024 को क्षिप्रा नदी के तट पर गरिमामयी सांगीतिक प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा..
Bhopal Breaking
06 जून को प्रत्येक नगरीय निकाय में जल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा..8 जून को जन भागीदारी से श्रमदान कर जल संरचनाओं की साफ सफाई की जाएगी..
9 जून को जल संरचनाओं के समीप कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा साथ ही 9 जून को ही जल संरक्षण विषय पर निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा..जिसमें स्थानीय छात्र-छात्राएं सहभागिता करेंगे..
10 से 16 जून तक योजनानुसार जीर्णोद्धार के साथ-साथ जल संरचनाओं की साफ-सफाई भी होगी..15 व 16 जून को गंगा दशमी के अवसर पर प्रमुख जल स्रोतों के किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गंगा आरती, भजन समारोह इत्यादि आयोजित किये जायेंगें.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.