
Bhopal Big News : कांग्रेसियों को बीजेपी में एडजस्ट होना पड़ेगा...आखिर किसने कहां ऐसा...जरुर जानें
Bhopal Big News : भोपाल : चुनाव के पहले कांग्रेस के कई सीनियर लीडर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेसियों के बीजेपी में शामिल होने से भाजपा के पुराने कार्यकर्ता और नेता अपने फ्यूचर को लेकर चिंतित हैं। पूर्व मंत्री ललिता यादव ने बीजेपी में शामिल हो रहे कांग्रेसियों को लेकर बयान दिया है। सीएम हाउस में आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंची पूर्व मंत्री ललिता यादव से जब पूछा गया
Bhopal Big News : कि इतने सारे कांग्रेसियों को बीजेपी में कैसे एडजस्ट करेंगे? इसके जवाब में ललिता यादव ने कहा-एडजस्ट होना पड़ेगा उनको, करेंगे नहीं।इधर, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा- कांग्रेस के लोग शामिल हो रहे हैं। उनकी दशा पकी बेरी की तरह हो रही है। जब बेरी पकती है तो बेर टपकते हैं। पके बेरों की तरह टपक-टपक के आ रहे हैं।
पूर्व मंत्री ललिता यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा परिवार है और बीजेपी में आना चाहे उनका स्वागत है। भारतीय जनता पार्टी की रीति–नीति से सब अवगत हैं। उन्होंने बीजेपी जॉइन की है वो पूर्व विधायक भी हैं। बड़े नेता कांग्रेस के रहे हैं और कांग्रेस की कार्यशैली उन्हें पसंद नहीं है। इसलिए बीजेपी में शामिल हुए हैं।