
Bhind Cylinder Blast
Bhind Cylinder Blast
कृष्ण कांत शर्मा
Bhind Cylinder Blast : भिंड : मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 का है जहां पंचम सिंह कुशवाहा के घर में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया और घर में आग लग गई, जिस समय आग लगी पंचम सिंह घर पर नहीं थे
Bhind Cylinder Blast : सूचना मिलते ही पंचम घर पहुंचे और जानकारी लगते ही ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, फायर ब्रिगेड आने से पहले पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सिलेंडर एवं घर में लगी आग पर काबू पाया
लेकिन ग्रहस्ती का सामान जलकर हुआ खाक, पुलिस की सतर्कता से सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा। पंचम सिंह ने बताया कि घर में रखा लाखों का गृहस्ती का सभी सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।