भिलाई: सुधांशु महाराज के प्रवचन में पहुंचे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा
भिलाई : भिलाई में सुधांशु महाराज के प्रवचन में परिवार सहित शामिल हुए प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि विष्णु देव सरकार के आने के बाद राजस्व विभाग में कई सुधार किए गए हैं और नई तकनीकों को विकसित किया जा रहा है।
नई तकनीकों से राजस्व मामलों में पारदर्शिता
मंत्री वर्मा ने कहा कि जियो रिफ्रेशिंग और ड्रोन सर्वे जैसी आधुनिक तकनीकों के उपयोग से राजस्व मामलों में पारदर्शिता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि कई कार्यों को लोक सेवा अधिनियम के तहत लाया गया है, जिसमें नामांतरण, सीमांकन और बटांकन जैसे कार्यों के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है।
समय सीमा और जवाबदेही
उन्होंने बताया कि अविवादित मामलों में तीन महीने और विवादित मामलों में छह महीने के भीतर निपटारा करने का प्रावधान लागू किया गया है। यदि समय सीमा के भीतर प्रकरण का निपटारा नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।
समस्या निवारण शिविर का आयोजन
मंत्री ने बताया कि राजस्व संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए जिला आरआई और तहसील स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। त्रुटियों में कमी लाने के लिए तहसीलदार को एसडीएम के पावर ट्रांसफर किए गए हैं, जिससे जनता को सहूलियत हो रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि विभाग में किए जा रहे इन सुधारों से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और राजस्व मामलों का तेजी से समाधान किया जा सकेगा।
