भिलाई : भिलाई पॉवर हाऊस में स्थित एक घर मे लगे बोरवेल से गर्म पानी निकलने की खबर ने लोगों को अचरज में डाल दिया है घर मे पीने के पानी अन्य कामकाज के लिए कराए गए
बोरवेल से निकले गर्म पानी की खबर अब दुर्ग जिले के सभी लोगों के जुबान पर है इस घटना की जानकारी लगने के बाद अब शोधकर्ता भी पहुंच गए हैं
और गर्म पानी का सैंपल लेकर गए हैं और जांच के बाद स्पष्ट रूप पर कुछ कहने की बात कह रहे हैं
दरअसल 28 साल पहले दुर्ग के एक परिवार ने बोर कराया था
सब कुछ ठीक चल रहा था बोर से पानी निकालकर वे दैनिक दिनचर्या में उपयोग भी कर रहे थे. लेकिन पिछले 15 दिनों में कुछ ऐसा हुआ है कि परिवार वाले हैरान है भिलाई के वार्ड 38 में प्रेमा देवी का घर है
उनके घर से अचानक बोरवेल में गर्म पानी आने लगा रहा. पानी इतना गर्म है कि आपके हाथ तक जल जाए घर की सदस्य प्रेमा देवी ने बताया कि उन्होंने 28 साल पहले अपने घर मे बोर कराया था
बोर कराने के बाद हमेशा ही ठंडा और मीठा पानी आता था लेकिन 15 दिन पहले अचानक से अचानक से बोर में गर्म पानी आने लगा तो घर वालो ने सोचा की बरसात का समय है.
इसलिए गरम पानी आ रहा होगा, लेकिन लगातार गर्म पानी के आने का सिलसिला जारी रहा और धीरे-धीरे यह पानी इतना ज्यादा गर्म होने लगा कि हाथ और पैर तक जलने लगे.
भिलाई
इसके बाद किसी को कुछ समझ नहीं आया,तो घर वालों ने पानी जचने वाले व्यक्ति को बुलाया पानी जाने वाली टेक्नीशियन ने अपनी का सैंपल लेकर उसे चेक किया चेक करने के बाद उन्होंने घर वालों से कहा कि पानी पीने लायक
है. और पिया जा सकता है लेकिन पानी गर्म क्यों आ रहा है इस पर टेक्नीशियन में कुछ भी जवाब घर वालों को नहीं दिया जिसके बाद से अब कुछ लोग इसे दिव्या चमत्कार भी मान रहे हैं. क्योंकि घर के ठीक सामने एक मंदिर भी है
मंदिर होने के कारण लोगों का यह कहना है कि यह जब यह चमत्कार है इसलिए गरम पानी आ रहा है.वहीं भू विशेषज्ञों का कहना है
Raipur Breaking : बड़ी संख्या में रायपुर केंद्रीय जेल पहुंची महिलाएं
कि पानी का स्रोत देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे आसपास के इलाकों में इंडस्ट्री एरिया होने के कारण ऐसा हो सकता है इसका पता लगाया जा रहा है.
इस घटना की जानकारी जैसे ही वैज्ञानिकों को लगा तो वे भी उसे घर में पहुंचे जहां पर बोरवेल से गर्म पानी निकल रहा था भूवैज्ञानिक अमित प्रकाश ने बोर से निकलने वाले पानी का सैंपल लिया और उसे जांच के लिए ले गए
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.