
भिलाई : फेडरल बैंक में साइबर फ्रॉड, 1 करोड़ की हेराफेरी....
भिलाई : देशभर में चल रही साइबर ठगी का मामला अब भिलाई तक पहुंच गया है। आज सुपेला थाना पुलिस ने फेडरल बैंक के 105 खातों में हुई संदिग्ध लेन-देन को लेकर एफआईआर दर्ज की है, जिनमें कुल 1 करोड़ 2 लाख 34 हजार रुपये का लेन-देन हुआ है। इन खातों का इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी में किया गया है।
गृहमंत्रालय द्वारा साइबर ठगी की निगरानी सीधे की जा रही है और इसी कड़ी में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल से जानकारी प्राप्त हुई कि भिलाई और दुर्ग के दो बैंकों के खातों का गलत तरीके से उपयोग किया गया है। इसके बाद सुपेला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की।
भिलाई नगर के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि फेडरल बैंक के 105 खातों से 1 करोड़ 2 लाख 34 हजार रुपये से अधिक की राशि का लेन-देन हुआ है। अब इस मामले में खाता धारकों और बैंक स्टाफ से पूछताछ की जाएगी और बैंक से खातों की पूरी जानकारी ली जा रही है। इसके बाद मामले की असलियत का पता चलेगा।