Check Webstories
Bhajan Lal Sharma
Bhajan Lal Sharma : जयपुर : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अचानक “भजन लाल शर्मा इस्तीफा दो” ट्रेंड करने लगा. इससे कुछ ही देर बाद “जन जन के भजनलाल” भी ट्रेंड करने लगा. MP Burhanpur News : सरकारी स्कूलों की बदलेगी सूरत, अब प्रायवेट स्कूलों की तरह होंगे कलरफुल ड्रेस कोड… Bhajan Lal Sharma : लेकिन बहुत से लोगों को ये समझ नहीं आया, कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) अचानक X पर ट्रेंड क्यों करने लगे. जहां एक ग्रुप उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, तो दूसरा ग्रुप उनके समर्थन में खड़ा दिखाई दे रहा है. दरअसल, बताया जा रहा है, कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सीएम भजन लाल के ट्रेंड करने का मामला, झुंझनूं के दलित युवक की हत्या से जुड़ा हुआ है. जहां एक ग्रुप राजस्थान में खराब कानून व्यवस्था को लेकर सीएम से इस्तीफा मांग रहा है, तो दूसरा ग्रुप उनके बचाव में उतर आया है. दरअसल, झुंझनूं में सूरजगढ़ के बलौदा गांव में दलित युवक रामेश्वर बाल्मीकि को की क्रूरतापूर्ण हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. शराब माफियाओं की निर्दयता और दलित युवक की नृशंस हत्या ने लोगों में गहरा आक्रोश उत्पन्न कर दिया है. Calcutta High Court : हाई कोर्ट का फैसला इंडी गठबंधन के गाल पर करारा तमाचा…देखें वीडियोBhajan Lal Sharma
14 मई को घटी इस घटना में रामेश्वर वाल्मीकि नामक युवक को शराब ठेके से शराब नहीं लेने के मामूली विवाद में बुरी तरह से मारा गया था. आरोपियों ने रामेश्वर के हाथ-पांव बांधकर उसे उल्टा लटका दिया और तब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इस घटना को दलितों के खिलाफ अपराध का एक सजीव उदाहरण मानते हुए लोग अब राजस्थान सरकार को घेरने लगे हैं. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस्तीफे की मांग की जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर ‘भजनलाल शर्मा इस्तीफा दो’ हैशटैग सबसे अधिक ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तरफ ” #भजनलाल_शर्मा_इस्तीफा_दो ” तो दूसरी तरफ, ” #जन_जन_के_भजनलाल” ट्रेंड कर रहा हैDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.