
Betul MP Big Crime : 6 साल के मासूम की नृशंस हत्या, बियर की बोतल तोड़कर बच्चे का गला रेता...
बैतूल:Vinod kanathe
Betul MP Big Crime : बैतूल- 6 साल के मासूम की नृशंस हत्या, आरोपी ने बियर की बोतल तोड़कर बच्चे का गला रेत दिया बच्चे का नाम शिवम बिहारे था बच्चा अपनी माँ के साथ रहता था, माँ के मित्र ने ही बच्चे की हत्या की आरोपी पहले बच्चे को स्कूल से लेकर आया और फिर ईएलसी कॉलोनी में लाकर उसकी हत्या की, आसपास के लोगों ने आरोपी के हाथों में खून लगे देखा तो पुलिस के किया सूचित एफएसएल टीम और पुलिस मौके पर पहुंचे गंज थाना क्षेत्र के ईएलसी कॉलोनी की घटना आरोपी हरदा जिले के खिरकिया का निवासी है
Check Webstories