Bemetra Chhattisgarh : थम लगाकर राशन दुकान संचालक नहीं दिया ग्रामीणों को चावल
Bemetra Chhattisgarh : बेमेतरा/छत्तीसगढ़ : थम लगाकर राशन दुकान संचालक नहीं दिया ग्रामीणों को चावल…..।
धोपघटटी गांव के सोसायटी संचालक की मनमानी…..।
अनेकों हितग्राहियों को नही दिया चांवल…..।
कार्यवाही को लेकर कलेक्टर से किए शिकायत…..।
संचालक के मनमानी से ग्रामीण है परेशान…..।
राशन नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट। जहां कलेक्टर को आवेदन सौप लगाए न्याय की गुहार। बता दे राशन नहीं दिए जाने का मामला बेमेतरा जिले के धोपघटटी गांव का है।
Bemetra Chhattisgarh
वही आवेदन सौंपने पहुंचे शिकायतकर्ताओं ने बताया कि सोसायटी संचालक मनमानी करता है। अनेकों हितग्राहियों से राशन देने के नाम पर अंगूठे तो लगवा लिए है, लेकिन आज तक उन्हें राशन नहीं दिया गया है।
कई हितग्राहियों को दो माह का राशन नही मिला है। वही शिकायतकर्ताओं ने कलेक्टर से गुहार लगाये है कि इस तरह से धोखाधड़ी करने वाले शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान के संचालक पर कार्यवाही करते हुए, राशन दिलवाया जाए।
