
Bemetra Breaking : एथेनॉल प्लांट को लेकर विरोध जारी...!
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Bemetra Breaking : एथेनॉल प्लांट को लेकर विरोध जारी...!
बेमेतरा: बेमेतरा में एथेनॉल प्लांट का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। महीनों से चल रहे इस विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने एक बार फिर जमकर प्रदर्शन किया।
स्थिति को काबू में रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा। उनका कहना है कि यह प्लांट उनकी जमीन, पर्यावरण और जीवन पर गंभीर असर डालेगा।
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इस मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों का सहयोग ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से प्रदर्शनकारियों में नाराजगी और भी बढ़ रही है।
ग्रामीणों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, वे विरोध जारी रखेंगे।