Bemetara Breaking : बेमेतरा : दो पटवारियों को एसडीएम ने किया निलंबित..श्रीराम मंदिर न्यास भूमि के बिक्री का मामला…..प्रभा माहेश्वरी के नाम पर हुआ भूमि का था रजिस्ट्री…
प्रभा माहेश्वरी के पति अनिल माहेश्वरी भाजपा नेता है बेमेतरा..शिकायतकर्ता कर रहे रजिस्ट्री शून्य करने की मांग…..।मामले का पता चलते ही लोगो में भारी आक्रोश…..
श्रीराम भूमि का जिले में यह दूसरा मामला…..न्यास भूमि के बिक्री, अदला बदली का यह दूसरा मामला…पूरा मामला बेमेतरा जिला के ग्राम मजगांव के श्री राम मंदिर ट्रस्ट जमीन की रजिस्ट्री के मामला फिर एक बार जिले मैं सुर्खियों पर
है। बता दे की रजिस्ट्री मामले में दो पटवारी को बेमेतरा एसडीएम ने निलंबित किया है वही निलंबित के बाद जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरिप्रिया साहू पटवारी और कुंदन राजपूत को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है।
Bemetara Breaking
बता दे की श्री राम मंदिर की जमीन सरवरकार के नाम पर थी जिसे 2020 में पटवारी ने प्रभा माहेश्वरी के नाम पर नकल देकर रजिस्ट्री हो गई थी।
वहीं अब प्रभा माहेश्वरी ने एक गांव की ही महिला को फिर से रजिस्ट्री कर दी गई है जिस पर जिले में आक्रोश लोगों में देखा जा रहा है। लोग न्याय की मांग कर जमीन वापस करने की बात कह रहे हैं वही बता दे प्रभा माहेश्वरी के पति
अनिल माहेश्वरी भाजपा के नेता है। आखिर राम ट्रस्ट भूमि वापस होगी या नहीं यह सोचने वाली बात है। क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी या यूं ही साथ बच जाएंगे।
Dr Raman Singh Big Statement : भूपेश बघेल जहाँ जाते हैं वहां बंठा धार कर देते हैं : डॉ रमन सिंह
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.