
Banswara Rajasthan : राजकुमार रोत को ऊंट पर बैठकर नामांकन करना पड़ा भारी...जानें पूरा मामला
बाँसवाड़ा – राजस्थान, प्रमोद कलाल
Banswara Rajasthan : बाँसवाड़ा : बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा चुनाव मे ऊंट पर सवार होकर राजकुमार रोत नामांकन करने पहुचे BAP प्रत्यासी रोत को ऊंट पर चढ़कर नामांकन करना महगा पड़ गया.
Banswara Rajasthan : भाजपा के जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने कहा कि तेज गर्मी मे BAP राजकुमार रोत बेज़ुबान जानवर पर सवार होकर आए जो पशु क्रूरता दर्शाता है इसी बहाने भाजपा ने पशु क्रूरता करार देते हुए BAP पर जमकर हमला बोला.
भाजपा का हमला और बढ़ते विरोध और सियासी गलियारों मे चुनाव आयोग को करी शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत आदिवासो पार्टी के राजकुमार रोत नोटिस दिया
इसके बाद BAP पार्टी के पदाधिकारी हेमंत राणा ने नोटिस पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा पर हमला बोला ,चुनाव आयोग दवाब मे काम कर रहे हैं राजस्थान मे कांग्रेस भाजपा के उम्मीदवारों ने भी ऊंट पर बैठ कर नामांकन करने आए थे तो फिर अकेले राजकुमार रोत को नोटिस क्यों.