
Bank Fraud
Bank Fraud : रायबरेली : मेहनत की कमाई पर डाका डालते हुए बंधन बैंक जगतपुर शाखा में तैनात रिलेशनशिप ऑफिसर ने 93 ग्राहकों से लाखों की रकम वसूल कर बैंक और ग्राहकों को धोखा दिया। आरोप है कि ऑफिसर अभिषेक सिंह ने लगभग 1.97 लाख रुपये वसूल तो किए, लेकिन वह रकम ग्राहकों के खातों में जमा नहीं की। अब आरोपी फरार है और पुलिस जांच में जुट गई है।
Bank Fraud : ऑडिट में हुआ फर्जीवाड़े का पर्दाफाश
इस गड़बड़ी का खुलासा बैंक की आंतरिक ऑडिट प्रक्रिया के दौरान हुआ, जब बहीखातों और ग्राहकों के ट्रांजैक्शन में गंभीर विसंगतियां पाई गईं। एरिया मैनेजर संजय तिवारी ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए अभिषेक सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई।
Bank Fraud : हर महीने किस्त वसूल
एरिया मैनेजर के मुताबिक, आरोपी अधिकारी नियमित रूप से ग्राहकों से ऋण की मासिक किस्त के रूप में नकद भुगतान वसूलता था। लेकिन, उसने वह रकम बैंक में जमा करने की बजाय हड़प ली। इससे ग्राहकों के खातों से स्वतः कटौती शुरू हो गई और जब ग्राहकों को कटौती के मैसेज मिलने लगे, तब जाकर संदेह गहराया।
Bank Fraud : बिना जांच के इस्तीफा मंजूर
गौर करने वाली बात यह है कि 16 जुलाई को अभिषेक सिंह ने घर जाने के बाद ईमेल के ज़रिए अपना इस्तीफा भेजा, जिसे शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह ने बिना किसी जांच या सूचना के स्वीकार भी कर लिया। अब यह भी जांच का विषय बन गया है कि क्या शाखा प्रबंधक की लापरवाही से आरोपी को भागने का मौका मिला?
Bank Fraud : पुलिस ने दर्ज किया मामला
जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस दस्तावेज़ी साक्ष्य जुटाने में लगी है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उचित सबूत मिलने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।