
बलरामपुर-रामानुजगंज : लरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के छतवा गांव के जंगल में हाथी की मौत से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।
वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जांच में जुटी पुलिस और वन विभाग
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जंगल में हाथी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। जांच के दौरान इन आरोपियों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद गिरफ्तारी की गई। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।
पशु संरक्षण पर सवाल
हाथियों की लगातार मौतें वन्यजीव संरक्षण और मानव-वन्यजीव संघर्ष के प्रति गंभीर चिंता का विषय बन गई हैं। वन विभाग ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।