
Balrampur News
Balrampur News : बलरामपुर : बलरामपुर जिले में इन दिनों भू माफियाओं की दबंगई चरम पर है माफियाओं के द्वारा बलपूर्वक गरीब आदिवासियों के जमीन पर कब्जा कर अन्य व्यक्ति को बेचना आम सा बात हो गया है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है
जहां जमीन विवाद पर बुजुर्ग आदिवासी महिला से तीन दबंगो के द्वारा जाति सूचक गाली गलौज छेड़छाड़ व मारपीट की गई है जिसकी शिकायत महिला ने एसपी कार्यालय व थाने में कर न्याय की
गुहार लगाई है।दरअसल पूरा मामला जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र के जमीरा पाठ ग्राम पंचायत अंतर्गत बोदीटोला गांव का है जहां के 11 स्थानीय आदिवासी समाज के 49 एकड़ जमीन को नंदलाल गुप्ता के द्वारा प्लांटेशन कराने के नाम से एग्रीमेंट कराकर जमीन पर
कब्जा कर कुछ दिन पूर्व में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था जिसे देखकर जमीन के मालिक बुजुर्ग महिला ने तत्काल जमीन पर पहुंचकर जुताई रुकवाया, जिससे आक्रोशित नंदलाल ने गाड़ी रोककर बुजुर्ग महिला को जाति सूचक गाली गलौज के साथ धक्का मुक्की व मारपीट करने लगा
Balrampur News
आरोपी ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख वहां से फरार हो गया।बता दें पीड़ित बुजुर्ग महिला व जमीन पर हिस्सेदारों के द्वारा बताया गया गया कि उनके द्वारा जमीन को नहीं बेचा गया है गांव के ही नंदलाल गुप्ता के द्वारा कंपनी के नाम पर फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जा कर लिया
और स्वयं ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था जिसे हम लोगों ने रोका तो स्वयं और अपने दोस्त राकेश गुप्ता दीपक गुप्ता को वहां बुलाकर हम लोगों के साथ छेड़छाड़ धक्का मुक्की मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी इस दौरान गांव वाले दौड़कर हम लोगों को वहां से बचाए
इसके बाद सामरी पाठ थाना व एसपी कार्यालय में शिकायत भी की है लेकिन दोषियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को लेकर कहा की इस जमीन को कुछ वर्ष पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर की ट्रांसमिशन कंपनी को बेचने व कंपनी के द्वारा खरीदी करने की बात सामने आ रही है हालांकि जमीन पर सीमांकन व घेराबंदी कर जुताई के दौरान कुछ ग्रामीणों के
द्वारा जमीन पर पहुंचकर जुताई कार्य रुकवाने के दौरान विवाद हुआ है मामले पर दोनों पक्षों से शिकायत हुई है जिस पर संबंधित थाने के प्रभारी के द्वारा जांच की जा रही है जांच के उपरांत दोषियों पर संवैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है बहरहाल अब देखना यह है
कि इस जांच प्रक्रिया में कितने दिन लगते हैं और दोषियों पर किस तरह की कार्रवाई होती है।