
Balrampur News : राकेश जाटव : बलरामपुर : फीस तो पूरा ले लिया लेकिन पिछले 2 सालों से एक बार भी परीक्षा का आयोजन नही किया गया।
मामला है सिलफिली में संचालित पार्वती ग्रुप ऑफ नर्सिंग इंस्टीट्यूट का जहां पढ़ाई कर रहे
बलरामपुर जिले के छात्राओं का भविष्य अंधकार में डूब गया है।नर्सिंग इंस्टीट्यूट का फर्जीवाड़ा उजागर होने के
बाद हड़कम्प मच गया है वहीं मामले में छग के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पार्वती ग्रुप ऑफ नर्सिंग इंस्टीट्यूट में बलरामपुर जिले की कई छात्रा ने एडमिशन लिया था।
पैरामेडिकल और नर्सिंग में अपना भविष्य बनाने के लिए उन्होंने लाखों रुपए तो खर्च किया लेकिन ना तो एक दिन पढ़ाई हुई
और ना ही पिछले दो साल में परीक्षा का आयोजन किया गया। इंतजार करते-करते आखिरकार छात्राओं का सब्र का बांध टूट गया
Oman Oil Tanker : समुद्र में डूबा तेल टैंकर, चालक दल के 16 सदस्य लापता, 13 भारतीय भी शामिल
और उन्होंने जब महसूस किया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है तो सामान बांधकर वापस लौट गए और अब प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के
Balrampur News
लिए मुहिम छेड़ दिया है। इसमें से छात्र बलरामपुर जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष की भतीजी भी है जिसकी तबीयत इस चिंता में खराब
हो गई है कि उसका 2 साल इंस्टिट्यूट की धोखाधड़ी से खराब हो गया है। छात्र ने बताया कि उसने कई बार प्रबंधन के डायरेक्टर से इस संबंध
में बात की लेकिन उन्हें सिर्फ यह कहा जाता था कि तुम्हें डिग्री से मतलब है वह मिल जाएगा और तुम्हारी नौकरी भी लग जाएगी। लेकिन ना तो
डिग्री मिली और ना ही कुछ और। उन्होंने इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी की है।
कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने इस मामले को काफी गम्भीर माना है और लिखित में एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।कृषि मंत्री
के निर्देश पर राजपुर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दिया है और इंस्टीट्यूट के फाउंडर मेम्बर को तलब किया है और उनसे पूछताछ शुरू कर
दिया है।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव ने कहा कि इंस्टिट्यूट में प्रशिक्षण के लिए न लैब था और न ही कोई और व्यवस्था।उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
शिक्षा और प्राइवेट इंस्टिट्यूट की आड़ में बलरामपुर सहित पूरे प्रदेश में कई नर्सिंग इंस्टिट्यूट संचालित हैं और कई के पास तो रजिस्ट्रेशन भी
MP Dhar News : आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत, एक गंभीर
नही है लेकिन जांच के अभाव में उनका कारोबार तेजी से फल फूल रहा है और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.