
बलौदा बाजार ज़िले के महानदी तट सिनोधा में वन विभाग द्वारा 10 हजार मिश्रित प्रजाति के फल दार पौधो का मॉडल प्लांटेशन सत्र 19-20 मे तैयार किया था जिस अवसर पर वन मंत्री वृक्षारोपण के लिए पहुचे थे ।, प्लांटेशन को अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफिया क्षतिग्रस्त करते हुऐ हाइवा से रेत परिवहन कर रहे थे।
आज तड़के सुबह सिनोधा के ग्रामीणों ने राजस्व विभाग व सोनाखान वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को फोन पर बताया तब वन विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए,तीन हाइवा को जप्त किया हैं, तीनो हाइवा के खिलाफ़ राजस्व विभाग द्वारा एवं वन विभाग के द्वारा वन संरक्षण अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत राजसात की कार्यवाही किया गया हैं।