Devendra Yadav :छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में 10 जून को हुई हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी के लिए कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव 17 अगस्त को गिरफ्तार हुए थे। इस मामले में आज सुनवाई होनी है. विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज खत्म होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आज उनकी सुनवाई हो सकती है, इसके पहले उनकी पेशी 20 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई थी।
Devendra Yadav: देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें 7 दिनों के न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था. आप को बता दे की आज उनकी रिमांड खत्म होगी। कांग्रेस पार्टी ने अब तक सभी जिलों में धरना प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन कर विधायक सहित बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तार किए गए तमाम लोगों को निर्दोष बताकर छोड़ने की मांग की है.
