
Balodabazar Breaking
Balodabazar Breaking
Balodabazar Breaking : बलौदाबाजार : बलौदाबाजार आगजनी एवं हिंसा मामले की जाँच करने बीजेपी की जाँच समिति आज गिरौदपुरी धाम स्थित अमर गुफा पहुचे। जहां कटे हुए जैत खाम का अवलोकन किया । अमर गुफा के टूटे हुए दरबाजो को देखा और तत्कालीन पुजारी से चर्चा कर मामले की जानकारी ली।
Balodabazar Breaking : वही मिडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहाँ कि ये कांग्रेस की समाज को बदनाम करने कि साजिश है। पूरी जाँच होने के बद ही पता चल पायेगा । उन्होंने आगे कहाँ कि में मुद्दा तो कांग्रेसीयो का है
समाज को बदनाम करने के लिए इन लोगो का षड़यंत्र है उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहाँ कि 15000 प्रदर्शनकारियो के लिए भोजन कि व्यवस्था, उन लोगो के धरना प्रदर्शन में आने के लिए बस, गाड़ी कि व्यवस्था, मंच में कौन बैठा है
Balodabazar Breaking
Parliament Session : 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र होगा शुरू….
ये भी तो दिख रहा है। क्या देवेंद्र यादव सतनामी है ये कांग्रेसी बताए ? कलेक्टरेट में आगजनी एवं तोड़फोड़ पर दयाल दास बघेल ने कहा कि ये घटना शासन प्रशासन को धोखा धोखे पे रखकर उपद्रवी तत्वों द्वारा कि गयी है।