बालोद : Balod News : चर्चा में पार्षद की करनी, निर्माण नहीं हुआ और डकार लिए पैसे इंजीनियर और नगर पालिका के जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल
Balod News : प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है….और नगरीय निकाय अध्यक्षों और पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो गया है….ऐसे में पार्षदों की ओर से अपने अपने वार्डों में बीते पांच सालों में किए गए कार्यों की चर्चा अब तेज होने लगी है….
इसी बीच बालोद नगर के वार्ड 20 के पूर्व पार्षद सरोजनी डोमेंद्र साहू के पांच साल के कार्यकाल की चर्चा खूब हो रही है।
दरअसल सूचना के अधिकार के तहत नगर पालिका से वर्ष 2020 से लेकर 2024 तक बालोद नगर के वार्ड 20 में किए गए निर्माण और विकास कार्यों की सूची निकाली गई तो सूची में बेहद चौंकाने वाला कार्य निकलकर सामने आया जिसमें से अधिकांश काम हुए ही नहीं है।
वहीं विकास के नाम पर पार्षद ने 5 लाख 25 हजार रुपए केवल मुक्तिधाम को संवारने में लगा दिए….वहीं एक खंभे में सोलर लाइट लगाकर उसका खर्च साढ़े तीन लाख रुपए बताया गया है….
Balod News
उद्यान निर्माण के नाम पर 2 लाख 25 हजार रुपए फूंके गए लेकिन धरातल पर उद्यान नजर ही नहीं आ रहा….कई जगह नालियों और सड़कों का निर्माण ही नहीं हुआ और लाखों रुपए का खर्च होने का उल्लेख सूची में किया गया है…. वहीं 14 लाख 97 हजार की बनी सड़क एक साल भी नहीं टीक पाई और दरार आने लगी…
वहीं पिछले पार्षद के कार्यकाल में हुए कार्यों का भी पैसा सरोजनी साहू के माध्यम से आहरण कर लिया गया….और पुराने कामों में लिपा पोती कर पैसे गबन कर लिए गए….10 लाख 47 हजार की नाली बनी ही नहीं….
डेढ़ लाख किनकुर्सियां नजर ही नहीं आ रही….इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से पांच साल में पार्षद के द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है।
वार्डवासियों का आरोप है कि पार्षद ने अपनी जेब भरने के लिए अपने पांच साल के कार्यकाल का इस्तेमाल किया है….जबकि निर्माण और विकास कार्यों के नाम पर केवल पैसे को गबन किया है..
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.