
रविवार की रात डौंडी थाना इलाके के चोरहापड़ाव में हुए भीषण सड़क हादसे ने लोगों का दिल दहला दिया। हादसे में सोमवार शाम तक मौत का आंकड़ा बढ़कर सात हो गया, जिसमें एक 7 साल का मासूम, चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
वहीं, 6 लोग अभी भी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। घटना के बाद आज रायपुर ट्रैफिक एआईजी प्रशांत शर्मा घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। उनके साथ रोड सेफ्टी की टीम, पीडब्ल्यूडी, आरटीओ, पुलिस विभाग के अधिकारी और सड़क निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। एआईजी ने संबंधित विभागों को सूचना बोर्ड लगाने, स्पीड ब्रेकर बनाने और अन्य सुरक्षा संबंधित कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, हादसे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कराई गई ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।