
Balod Breaking News एम्स में इलाज के दौरान 7 साल के मासूम ने तोड़ा दम
Balod Breaking News : बालोद : एम्स में इलाज के दौरान 7 साल के मासूम ने तोड़ा दम दस दिन पहले दो बच्चों सहित मां ने पिया था कीटनाशक बच्चों के झगड़े के चलते दिया था वारदात को अंजाम घटना के एक दिन बाद मां की हो चुकी थी मौत दोनो बच्चों का एम्स रायपुर में चल रहा था इलाज इलाज के दौरान 7 वर्षीय जागेंद्र ने तोड़ा दम जिंदगी और मौत के बीच जंग lad रही तीन साल की बच्ची अर्जुंदा थाना इलाके के कुरदी गांव की घटना
बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है, जिसमें एक 7 वर्षीय बच्चे, जागेंद्र, ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह बच्चा और उसकी 3 वर्षीय बहन, दोनों की मां ने दस दिन पहले कीटनाशक पी लिया था। यह कदम बच्चों के बीच झगड़े के चलते उठाया गया था। घटना के एक दिन बाद ही मां की भी मृत्यु हो गई थी, और दोनों बच्चों का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा था
जागेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई थी, और अंततः उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी बहन अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही हैयह घटना कुरदी गांव में हुई थी और इसने स्थानीय समुदाय में गहरा सदमा पहुँचाया है।