
Balod Accident : कच्चे लोहे से भरी गाड़ी ने दो राहगीरों को रौंदा 1 की मौत....
बालोद, 20 जनवरी 2025 : Balod Accident : बालोद जिले के डौंडी लोहारा थाना इलाके के गिधाली गांव में एक कच्चे लोहे से भरी गाड़ी ने दो राहगीरों को रौंद दिया। इस हादसे में एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे राहगीर को गंभीर घायल अवस्था में माइंस के एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने माइंस के अंदर जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि हादसा माइंस की लापरवाही के कारण हुआ है। इस पर पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और उन्हें शांत किया।
पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और गाड़ी के चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की तैयारी कर रही है। यह घटना क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बनी हुई है।