
CGPSC घोटाले में आरोपी श्रवण गोयल की जमानत याचिका खारिज
रायपुर : रायपुर में बहुचर्चित CGPSC घोटाला मामले में आरोपी श्रवण गोयल को बड़ा झटका लगा है। CBI की स्पेशल कोर्ट ने श्रवण गोयल की जमानत याचिका खारिज कर दी।
आरोपी की ओर से कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई। CBI ने मामले की गंभीरता का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया।
सभी तर्कों और बहस को सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी।
CGPSC घोटाले के इस मामले में यह फैसला कानून व्यवस्था और न्यायिक प्रक्रिया की अहमियत को दर्शाता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि आगे की कार्रवाई भी कड़ी हो सकती है।