
Baby Grok
Baby Grok: टेक्नोलॉजी डेस्क। टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा कदम उठाते हुए एलन मस्क ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी xAI जल्द ही एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप “Baby Grok” लॉन्च करेगी। यह ऐप खास तौर पर बच्चों के लिए सुरक्षित और फ्रेंडली कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह एलान ऐसे समय में किया गया है जब मौजूदा Grok AI पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट देने के आरोप लगे हैं।
क्या है Baby Grok?
एलन मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि Baby Grok एक नया AI ऐप होगा, जिसे बच्चों के लिए सुरक्षित और उपयुक्त जानकारी देने के मकसद से तैयार किया जा रहा है। हालांकि, मस्क ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह नया ऐप मौजूदा Grok से तकनीकी रूप से कैसे अलग होगा और इसमें कौन-कौन से सेफ्टी फीचर्स शामिल किए जाएंगे।
क्यों उठा विवाद Grok AI पर?
हाल ही में Grok AI में “Ani” नामक एक नया एनिमी-स्टाइल AI अवतार लॉन्च किया गया। यह अवतार एक महिला कैरेक्टर है, जो भड़काऊ कपड़ों में दिखाई देता है और कई यूजर्स ने आरोप लगाए कि ये कैरेक्टर बच्चों के लिए असुरक्षित बातचीत करता है।
यूजर्स का कहना है कि “Kids Mode” ऑन होने के बावजूद Ani आपत्तिजनक और अश्लील जवाब दे रहा था। इसके अलावा कुछ जवाबों में यहूदी-विरोधी विचार और “Mecha Hitler” जैसे खतरनाक संदर्भ भी देखे गए।
काफी आलोचना के बाद xAI ने सफाई देते हुए कहा कि ये सब “Deprecated कोड” और कुछ एक्स के एक्स्ट्रीम यूजर्स की वजह से हुआ था और उन्होंने इस पर खेद भी व्यक्त किया।
Google भी ला रहा बच्चों के लिए Gemini Kids
इसी दौरान Google ने भी Gemini Kids नाम से एक खास AI ऐप लाने की घोषणा की है, जो बच्चों के लिए होमवर्क हेल्प, कहानियां सुनाना और क्रिएटिव सवालों के जवाब देने जैसे फीचर्स देगा।
यह ऐप Family Link के जरिए पैरेंट्स के कंट्रोल में रहेगा, इसमें कोई विज्ञापन नहीं होंगे और बच्चों का डेटा भी इकट्ठा नहीं किया जाएगा। Google का फोकस बच्चों के सीखने और क्रिएटिव एक्सप्रेशन पर रहेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.