
अजालिया फ़ैशन स्टूडियो और सालोन का शुभारंभ, रायपुर में दिखेगी दुबई कल्चर की झलक.....
अजालिया फ़ैशन स्टूडियो : प्रगति ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के अंदर अजालिया फैशन स्टूडियो एंड सालोन का उद्घाटन
रायपुर। राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल में अजालिया फैशन स्टूडियो एंड सालोन का आज शुभारंभ हुआ…अब रायपुर में दुबई कल्चर की झलक देखने को मिलेगी…जहां एक साथ फैशन और सालोन की सुविधा उपलब्ध रहेगा…
शहर के जाने माने व्यापारी संदीप वर्मा की प्रगति ग्रुप ऑफ कंपनी के अंदर शॉप शॉप का संचालन किया जा रहा है…शॉप संचालक और फैशन डिजाइनर मानसी वर्मा और शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि रायपुर में पहली बार ऐसा हो रहा है जहां एक छत के नीचे कई
सुविधाएं उपलब्ध रहेगी जिसमें फैशन से संबंधित कपड़े, ज्वेलरी, बैग, जूते, साथ ही सालोन की सुविधा भी मिलेगी… मानसी ने बताया कि हमारे यहां खुद के डिजाइन की हुई कपड़े और ज्वेलरी है…इसके लिए दुबई के फैब्रिक आयत किया जाता है..
जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा… उन्होंने कहा कि यह रायपुर के लिए यूनिक भी है क्योंकि अभी तक ऐसा कहीं भी आउटलेट नहीं है जहां प्रीमियम और बेस्ट प्राइस पर फैशन की वस्तु में और सालोन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सीजन के हिसाब से यहां कपड़े और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाया जाएगा। वेडिंग के सीजन में वेडिंग के कपड़े और त्योहारी सीजन पर त्योहार से संबंधित कपड़े हमारे शॉप में उपलब्ध रहेगा।
korea news : शो पीस बना सौर वाटर स्ट्रेक्चर…देखें वीडियो
रायपुर में दिखेगा दुबई फैब्रिक और फैशन की झलक
मानसी वर्मा ने बताया कि उन्होंने दुबई से फैशन बिजनेस लग्जरी ब्रांड एवं मैनेजमेंट की पढ़ाई की, साथ ही दो-तीन साल वही जॉब करने के बाद अब रायपुर में अपना नया आउटलेट फैशन स्टूडियो और सालोन डाली है।
उन्होंने बताया कि रायपुर में पहली बार ऐसा आउटलेट खुला है जहां खुद की डिजाइन की हुई और दुबई की फैब्रिक से बना कपड़े और अन्य डिजाइनिंग की वस्तु मिलेगी उन्होंने कहा कि लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।