
Ayodhya : अयोध्या में सरयू नदी पर बनेगा देश का पहला फ्लोटिंग बाथिंग कुंड, 300 श्रद्धालु कर सकेंगे स्नान...
Ayodhya : अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। सरयू नदी पर भारत का पहला फ्लोटिंग बाथिंग कुंड बनाने का निर्णय लिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक स्नान का अद्भुत अनुभव मिलेगा।
Ayodhya : फ्लोटिंग बाथिंग कुंड की खासियत
यह स्नान कुंड साधारण नहीं होगा, बल्कि पॉन्टून और फाइबर से बनी एक तैरती हुई संरचना होगी। इसकी सबसे खास बात यह होगी कि सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने या घटने पर भी यह कुंड अपने आप एडजस्ट हो जाएगा। एक बार में 300 श्रद्धालु आराम से और सुरक्षित तरीके से इसमें स्नान कर सकेंगे।
Ayodhya : इस फ्लोटिंग कुंड में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सेफ्टी बैरियर, मजबूत रेलिंग, चेंजिंग रूम, विश्राम के लिए बेंच, आपातकालीन सहायता बोट, सोलर लाइटिंग और पास में शॉपिंग ज़ोन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। रात के समय सोलर लाइट्स से सजा यह क्षेत्र एक अद्भुत दृश्य पेश करेगा।
Ayodhya : अयोध्या विकास प्राधिकरण कर रहा मॉनिटरिंग
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी पांडेय ने बताया कि फ्लोटिंग कुंड की डिजाइनिंग पूरी कर ली गई है और अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह प्रोजेक्ट न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा देगा, बल्कि अयोध्या को धार्मिक पर्यटन के एक नए आयाम तक भी ले जाएगा। साथ ही, इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
Ayodhya : आस्था और आधुनिकता का सुंदर संगम
सरयू नदी की गोद में तैरते इस फ्लोटिंग कुंड में स्नान करना श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक और तकनीकी सौंदर्य का एक अनूठा संगम होगा। रामनगरी अयोध्या अब श्रद्धा के साथ आधुनिकता का नया प्रतीक बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।