Ayodhya Crime News
Ayodhya Crime News : अयोध्या : खबर है यूपी के जनपद अयोध्या से। थाना इनायतनगर क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का खुलासा, एसएसपी राजकरण नैय्यर ने किया खुलासा। पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पति की रची थी हत्या की साजिश, मृतक का साला व उसके दो मित्र गिरफ्तार, पत्नी फरार, साले और बहनोई ने मिलकर ली थी
ट्रक, ट्रक की ईएमआई के फाइनेंस के रुपए व ट्रक को हड़पने के लिए साले ने रची थी साजिश, साजिश में पति की हत्या के लिए पत्नी भी हुई शामिल, हत्या के लिए दो मित्रों को भी किया शामिल, गोली मारकर की हत्या, शव को कार में
रखकर थाना इनायतनगर के किसान इंटर कॉलेज के पास झाड़ी में था फेंका, साला रिंकू यादव व उसके दोनो मित्र गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कार बरामद, थाना पूराकलंदर के जिलौदीपुर भदोखर में है मृतक की ससुराल।
